उत्तराखंड : बद्रीनाथ की पहाड़ियों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया है। लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। ऊंची चोटियों में बर्फबारी का नजारा देख धाम में आए श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिसके बाद से धाम में और आस-पास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है। बता दें कि मंगलवार रात को हुई बारिश के बाद देर रात ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद अनोखा नजारा देखने को मिला। बता दें कि बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही माणा क्षेत्र के पास के इलाकों में भी बर्फबारी हुई है।
बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार को बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही राजधानी देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है