बेहट में जाहरवीर गोगा महाडी पर किया भंडारे का आयोजन
भंडारे में लगा नेताओं का जमावड़ा
अरशद मलिक
आज का रिपोर्टर
बेहट। बेहट कस्बे के मोहल्ला खालसा के रोशन बाग में स्थित जाहरवीर गोगा जी महाराज की महाडी पर भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद चढ़कर मंगत मन्नत मांगी और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे से पूर्व महाडी पर मोहित जैन के परिवार द्वारा निशान चढ़ाकर पूजा- अर्चना की गई। उसके उपरांत महडी पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने भी शीश नवाकर मन्नत मांगी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता अभय राणा ने कहा कि इस तरह के आयोजन करने से आपसी भाईचारा बढ़ता हैं। इसलिए सबको मिलजुलकर ऐसे आयोजन करने चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम, पूर्व विधायक नरेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौहान, हंसराज गौतम, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र जैन, गन्ना समिति के चेयरमैन सुधीर चौहान, मुजफ्फराबाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर, नगर प्रचारक उदय प्रताप, प्रमुख समाजसेवी अजय जैन, समाजसेवी व भाजपा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी, सभासद सत्य प्रकाश रोहिला, फराज अहमद, पीरू मियां , सुधीर कर्णवाल, सरफराज खान, अजय राणा, अमित जैन, तेजपाल काम्बोज, मोहम्मद अहमद काजमी एड. , टीपू सुल्तान आदि मौजूद रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भंडारे में कढ़ी चावल और हलवे का प्रसाद भी ग्रहण किया।