अरशद मलिक. आज का रिपोर्टर
रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने किशोरी के सौतेले बाप समेत तीन लोगों पर किया दुराचार का केस दर्ज,सगी मां और उसके भांजे पर भी हुआ मारपीट और गाली गलौच का केस
रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने नीट की छात्रा से दुराचार करने पर उसके सौतेले बाप समेत तीन लोगों के खिलाफ दुराचार समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।जिसमें पीड़ित की मां इशरत और उसके भांजे के खिलाफ भी साजिश रचने और घर पर आकर मारपीट और गाली गलौच करने का केस दर्ज किया गया है। रुड़की निवासी पीड़ित किशोरी का आरोप है की उसकी मां इशरत ने तीन लोगों के साथ अलग अलग समय और अलग स्थानों पर दुराचार कराया है
उसका आरोप है की उसकी मां ने असलम आड़ती डॉ सिराजुद्दीन, और आदिश से सांठगांठ और एक साजिश के तहत दुराचार की घटना को अंजाम दिलाया।पीड़ित का आरोप है की उसकी मां ने इसकी एवज में असलम आड़ती से रुड़की में एक प्लॉट अपने नाम पर कराया जबकि डॉ सिराजुद्दीन से भी अपने नाम एक मकान कराया लिया तभी से वह इस मामले को पूरी तरह से दबाने में जुटी है।
पीड़ित का आरोप है की उसकी मां ने आदिश से अशलील वीडियो भी बनवाई ताकि उसे वेश्यावृत्ति में धकेला जा सके। पीड़ित का आरोप है की उसने जयपुर में भी इसकी शिकायत पुलिस से की थी जिसके बाद जयपुर पुलिस ने उसे उसकी सहमति से रुड़की निवासी मुख्तार के साथ उनकी सुपुर्दगी में रुड़की भेज दिया जिसके बाद से वह मुख्तयार के परिवार में रह रही है।पीड़ित का आरोप है की उसकी मां उसे गलत काम में धकेलना चाहती थी जहां उसकी जिंदगी खराब हो जाती जबकि उसे अभी अपना भविष्य बनाना है।
उसका आरोप है की उसकी मां अक्सर रुडकी मे आती रहती है किशोरी का आरोप है की उसकी मां बेहद शातिर किस्म की महिला है जो बीती 14 अगस्त को भी सुहैल के साथ रुड़की स्थित मुख्तयार के घर में पहुंचे और जोर जबरदस्ती से अपने साथ ले जाने के लिए उसके साथ मारपीट तक कर डाली किसी तरह वह बचकर निकली इसी बीच उसका शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए जिन्हें देखकर दोनो लोग मौके से फरार हो गए। जिसके बाद से वह मानसिक रूप से टूट चुकी है ।
फिलहाल गंगनहर कोतवाली पुलिस ने युवती का मैडिकल कराने के बाद इशरत,असलम आढती, डॉ सिराजुद्दीन,आदिश,पर दुराचार जबकि सुहैल के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रमुख समाजसेवी अनम अंसारी ने पुलिस अधिकारियों का आभार प्रकट किया है साथ ही उसका कहना है की लंबे इंतजार के बाद पुलिस ने उनका केस दर्ज किया है सच की जीत हुई है अब जो भी होगा अच्छा ही होगा।