
अरशद मलिक
आज का रिपोर्टर
देहरादून : जिला हरिद्वार के ज्वालापुर मंडी सचिव प्रभारी द्वारा जावेद साबरी नामक व्यक्ति के साथ धर्म के आधार पर अभद्रता किये जाने और गाली-गलौज दिए जाने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ज्वालापुर मंडी समिति के प्रभारी सचिव द्वारा धार्मिक टिप्पणीयां करते हुए विभेद कर उत्पीड़न किया गया तथा सचिव द्वारा अपने अधिनिष्ठ कर्मचारियों को बुलाकर धक्का-मुक्की, गाली-गलौज एवं धमकी भी दी गई। जिसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में भारी आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
जन अधिकार पार्टी(जनशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि देश में कहीं भी किसी भी नागरिक के साथ धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव करना संविधान के खिलाफ है। देश का संविधान किसी भी प्रकार के भेदभाव की अनुमति नहीं देता है।इस प्रकार के भेदभाव की वजह से पुरे देश का माहौल खराब हो रहा है।
ऐसे लोगों पर कार्यवाही क़र रोक लगानी जरुरी है ताकि भविष्य में इस तरह का भेदभाव न हो। जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) की मांग है कि अपने पद का दुरुपयोग कर प्रताड़ित करने वाले मंडी सचिव पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर इन्हें पद मुक्त किया जाए अन्यथा जन अधिकार पार्टी(जनशक्ति) कड़ा विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी!
