अरशद मलिक आज का रिपोर्टर
छुटमलपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में शिक्षक दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को एक से एक खास अंदाज के साथ टीचर्स डे विश किया और उन्हें स्पेशल फील कराया। छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के सम्मान में भाषण एवं कविताएं पढ़कर उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार प्रकट कर किया। अपने शिक्षकों को उनके मार्गदर्शन और ज्ञान देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हुए बच्चे शिक्षक बनकर आए तथा उन्हें अपनी क्लास से छोटी कक्षाओं में पढ़ाने का मौका दिया गया। स्कूलों में निबंध, चित्रकला, भाषण, वाद विवाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल में केक काटा गया। इसी के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। और छात्रों को शिक्षक दिवस की महत्ता बताई।