रुड़की : सतत विकास के लिए कृषि, पर्यावरण और स्वास्थ्य में परिवर्तनकारी नवाचार पर दूसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन विषय पर क्वांटम विश्वविद्याल्य के श्याम जी सभागार में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजय गोयल कुलाधिपति क्वांटम विश्वविद्यालय एवं शिव कुमार गुप्ता, कुलाधिपति महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, पोखडा, पोड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, प्रो ० (डॉ) नन्द किशोर सिन्हा, कुलपति, महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, पोखडा, पोड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, प्रो० (डॉ) विवेक कुमार, कुलपति, क्वांटम विश्वविद्यालय, रुड़की, डॉ. दिलफ़ुज़ा जब्बोरोवा आनुवंशिकी और पादप प्रायोगिक जीवविज्ञान संस्थान, उज्बेकिस्तान विज्ञान अकादमी, उज़्बेकिस्तान, समिति अध्यक्ष डॉ. उमाकांत सिंह एवं आयोजन सचिव डॉ योगेश कुमार अग्रवाल, संयोजक डॉ हेमंत कुमार व डॉ. मनीष कुमार, सह संयोजन डॉ गौरव अग्रवाल तथा एन मुर्गलथा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने संगोष्ठी की स्मारिका प्रयोगशाला मैनुअल (कंप्यूटर नेटवर्किंग), प्रशिक्षण मैनुअल ( ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव) का विमोचन किया।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो एस के गुप्ता जी ने वर्तमान कृषि पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कृषि की आधुनिक तकनीक और जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया तथा वर्तमान में विश्व के कई देशों में उत्पन्न हुए पर्यावरण एवं खाद्य सुरक्षा पर प्रकाश डाला एवम फसलों की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बढ़ती जनसंख्या हम सभी के लिए चुनौती है।
संगोष्ठी के विषय पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के मामले में भारत की अत्मनिर्भरता के बारे में बताया। क्वांटम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो विवेक कुमार ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की एवं स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवानी त्यागी एवं मिस कीर्ति शर्मा ने किया। डॉ योगेश कुमार अग्रवाल ने अतिथियों का परिचय दिया| संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं विदेशों से आनलाइन माध्यम से जुडे | संगोष्टी मे पहले दिन 60 से अधिक पेपर पढे गये। दो दिवसीय संगोष्ठी में कृषी पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा पर उपस्थित सभी वैज्ञानिकों एवं प्रतिभागियों ने विचार मंथन किया| डॉ. मनोज कुमार चोपड़ा एसोसिएट प्रोफेसर, पशु ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला, प्राणी विज्ञान विभाग, इसी कड़ी में डॉ. मनोज कुमार चोपड़ा एसोसिएट प्रोफेसर, पशु ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला, प्राणी विज्ञान विभाग, मूलजी जैथा कॉलेज, जलगांव महाराष्ट्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया |