अरशद मलिक आज का रिपोर्टर
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे, हर कोई आपसे मिलने को तरसे…। 29 अक्तूबर 2024 को धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह दिवाली उत्सव का पहला दिन है, जिसकी रौनक भाई दूज तक रहती है। इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा का विधान है। इससे साधक को अच्छी सेहत और रोगों से मुक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर अगर आप अपनों को धनतेरस की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए संदेश आपके लिए हैं।
धनतेरस का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करे स्वीकार।
शुभ धनतेरस।।
जीवन में लाए खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करे स्वीकार।
शुभ धनतेरस।।