अरशद मलिक. आज का रिपोर्टर
देहरादून : तुनवाला चौक निकट शाकुम्भरी गार्डन ,नहर वाली रोड रायपुर देहरादून में M,S फर्नीचर शोरूम का उद्घाटन सहनवाज मलिक ,अनीस अहमद ,पत्रकार अरशद मलिक , शादान मलिक , ने किया। शोरूम में दुआ कराई गई दुआ में आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित हुए शोरूम के ऑनर सलमान मालिक ने बताया की हमारे M,S फर्नीचर शोरूम तुनवाला चौक निकट शाकुम्भरी गार्डन ,नहर वाली रोड रायपुर देहरादून में खोला गया है इसका सबसे बड़ा फायदा तुनवाला चौक एवं आसपास के लोगों को सस्ते एवं अच्छे फर्नीचर का फायदा मिलेगा।हमारे फर्नीचर शोरूम में सोफा सेट, सोफा कम्बेड ,बेड , चादर ,गद्दा एवं फर्नीचर से संबंधित सारी रेंज उपलब्ध है जो विदेश के तर्ज पर बनाए गए हैं यहां के क्षेत्रीय लोगों जो की आसपास इलाकों मैं रहने वालों को शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी शहर के फर्नीचर दुकानों से मेरे यहां एक से बढ़कर एक वैरायटी रखी गया है। ऐसे के साथ सहनवाज मलिक ने बताया कि बाहर से आने वाले फर्नीचर ग्राहकों के लिए M,S फर्नीचर तुनवाला में ही अच्छी सुविधा मिल जाएगी यह क्षेत्र ग्रामीण इलाका है क्षेत्रीय लोगों को फर्नीचर एवं घर सजावट के समान के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
उनकी सुविधा के लिए M,S फर्नीचर प्रतिष्ठान खोला गया है जिससे क्षेत्रीय लोगों को सुविधा मिले यह एक ऐसा फर्नीचर शोरूम है जहा विदेशी मॉडल में भी फर्नीचर उपलब्ध है वैसे तो फर्नीचर के बहुत से प्रतिष्ठान है लेकिन M,S फर्नीचर एक अलग प्रतिष्ठान के रूप में यहां के ग्रामीण क्षेत्रीय लोगों को सेवा प्रदान करेगा। उद्घाटन के समय सहनवाज मलिक ,अनीस अहमद ,पत्रकार अरशद मलिक , शादान मलिक ,सरहान मलिक , उस्मान अन्य लोग मौजूद रहे।