अरशद मलिक
आज का रिपोर्टर
छुटमलपुर : जामिया शेख अब्दुल सत्तार नानका गन्देवडा में मजलिस शूरा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता माननीय अल्हाज फजलुर रहमान रहीमी नानकवी ने की, कार्यक्रम की शुरुआत जामिया के प्रिय छात्र हारिस ने की जुवेद ने नात पढ़ी जामिया के छात्र उमर राशिद ने शिक्षा के महत्व पर भाषण देते हुए कहा कि तालीम तरक्की का रास्ता है। मोहम्मद अयान और अब्दुल रहमान ने कुरान और सीरत पर एक सुंदर संवाद प्रस्तुत किया, इसी प्रकार प्राथमिक कक्षा के दो छात्रों मुहम्मद मुबारक और मोहम्मद शाबान ने सामान्य ज्ञान से युक्त एक बहुत अच्छा संवाद प्रस्तुत किया।
मुफ्ती अताउर रहमान जमील कासमी नानकवी ने अपने भाषण में कहा कि आप में से सबसे अच्छे लोग वे हैं जो कुरान सीखते और सिखाते हैं और अल्लाह उनको भी अजर देता है जो लोग कुरान सीखने और सिखाने में किसी तरह से मदद करते हैं। अल्लाह ताला कयामत के दिन ऐसे लोगों की कतार बुलंद करेगा जिन्होंने किसी भी तरह से इस्लामी मदरसों का समर्थन किया है। बैठक में मुफ्ती अत्ता-उल-रहमान कासमी ने जामिया शेख अब्दुल सत्तार और जामिया रहमनानीया लिलबनात का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और शूरा के सभी सदस्यों ने इस पर संतोष व्यक्त किया.
अगले महीने जामिया शेख अब्दुल सत्तार में होने वाले इजलास पर भी बात चीत हुई। आख़िर में जामिया के मोहतमिम अल्हाज फजलुर्रहमान रहीमी ने बताया कि हमारी शूरा के सदर हाफ़िज़ जमील अहमद की तबियत खराब होने के कारण हज़रत तशरीफ़ नही ला सके उन्होंने दुआ दी है। हम भी दुआ करते हैं अल्लाह उनका साया हमारे सरों पर देर तक कायम रखे।
इस अवसर पर मजलिस मैं अजवद अली अंसारी हाजी गुल रहमान कुरेशी हाजी इसरार अंसारी हाजी नसीम हाजी इमरान जरगर डॉ खालिद मौलाना खालिद मौलाना नवीद हाजी अब्दुल कय्यूम उस्मान अंसारी नवाब सभासद डॉ. मोहम्मद इकराम याकूब क़ुरैशी सलीम जावेद अंसारी हाजी मोहम्मद इकराम फिरोज आलम नेता कारी आबिद काशिफी शाहनवाज प्रधान लियाकत प्रधान कारी मुकीम कासमी ठेकेदार अब्दुल समी बाबू जमशेद अंसारी अमजद अंसारी गागलहेड़ी भाई नौशाद प्रधान अयूब जुल्फिकार हाफिज अब्दुल मनान सुनार अशफाक लोहार मुहम्मद अतहर नाजिम नवाब अंसारी हुसैन अंसारी अब्दुल अलीम अंसारी वकील मोहम्मद मुदस्सिर ठेकेदार छोटा फजलुर रहमान अंसारी साजिद प्रधान सलीम कुरैशी इमरान कुरेशी अरशद अंसारी कारी मुस्तफ़िज़ काशिफ़ी, मौलाना सरवर आलम कासमी कारी मतीउर रहमान कासमी मुफ्ती मुहम्मद उस्मान कासमी कारी आजम रहमानी कारी जुबैर आलम कारी अब्दुल माजिद कारी चांद कारी बुरहान कारी मोमिन कारी मनवर हसन कारी रशीद कारी मुहम्मद दानिश कारी मुहम्मद शाकिर मौलाना ताहिर कासमी मास्टर कारी हुसैन कारी मोहम्मद जीशान मास्टर इश्रफात आदि मौजूद रहे।