छुटमलपुर : थाना फतेहपुर में तैनात PRV 0973 को कस्बे कि मुस्लिम कॉलोनी में झगड़े कि सूचना मिली। सूचना मिलते ही चालक नसीब खान, हरीश कुमार व अनुज कुमार मौके पर पहुंचे। कॉलर ने उन्हें अपने लड़के को लड़की के साथ आधे घंटे से अपने घर में बंद होने कि बात बताई। पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए गेट तोड़कर देखा तो कॉलर का लड़का छत ले पंखे पर फन्दा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था जिसे उन्होंने बामुश्किल नीचे उतारकर अस्पताल भिजवाया और उसकी जान बचाई। SI सौरभ यादव को घटनास्थल पर बुलाया गया अग्रिम कार्यवाही थाना पुलिस द्वारा की गई।
Related Stories
September 3, 2024