आज का रिपोर्टर अरशद मलिक
सहारनपुर : आबिदा आलिम मलिक को ( राष्ट्रीय महासचिव मुस्लिम तेली कांफ्रेंस रजिस्टर्ड महिला प्रकोष्ठ) बनाया गया। जिसमे आबिदा मलिक ने ऑल इंडिया तेली संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब शफी देहलवी और महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष उस्मानिया खातून और सभी संगठन हजरात का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा हम संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे इस संगठन का मतलब सिर्फ व्हाट्सएप या फेसबुक तक नहीं है बल्कि इसे आन्दोलन के रूप में पूरे देश में स्थापित करना है। ऑल इंडिया मुस्लिम तेली कॉन्फ्रेंस पंजीकृत ने ठाना है कि बिरादरी को शैक्षिक आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक रूप से शक्तिशाली और प्रभावशाली तथा साधन संपन्न बनाना है हमारा मिशन है कि पूरे देश में हर जिले में कम से कम दो स्कूल और एक कालेज तेली बिरादरी बनायेगी और बिरादरी को आर्थिक रूप से इतना मजबूत बनाएंगे कि कोई तेली किसी का मोहताज न हो और बिरादरी अपने विधायक पार्षद, सांसद बनाएगी मगर बिरादरी के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। और किसी सरकार, पार्टी या राजनीति के बल पर नहीं बिरादरी अपने दम पर करेगी। और यह संकल्प बिरादरी की एकता और संगठित होने पर निर्भर करता है। अल्लाह ताला कुरान में फरमाता है कि अगर कामयाबी चाहते हो तो मुनज़्ज़म यानी संगठित हो जाओ । हम आपको अल्लाह के फरमान की इताअत के लिए संगठित होने की दावत देते हैं। तेली बिरादरी को भारत का शक्तिशाली समाज बनाने के लिए आप ऑल इंडिया मुस्लिम तेली कॉन्फ्रेंस पंजीकृत से जुड़ें और अपने साथियों को भी जोड़ें।