देहरादून : कजाकिस्तान के शहर करागन्डा में नेशनल पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन वर्ल्ड के बैनर तले मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम में बीते सप्ताह से इंटरनेशनल खेल जारी थे। इस – अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में – आयरलैंड, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, भारत, रशिया, तुर्की, मलेशिया, उज्बेकिस्तान, ईरान, ईराक, कुवैत, – बहरीन, नेपाल, अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान, मंगोलिया, आर्मेनिया, – जियोर्जिया, के साथ साथ कुल 35 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें भारत के उत्तर प्रदेश के बिलारी के रहने वाले मो कैफ को पावर लिफ्टिंग – खेल के लिये चुना गया।
ये खबर फैलते ही बिलारी नगर में खुशी की लहर दौड़ गयी है और बधाई देने वालों का तांता उनके घर लगा रहा। मो कैफ के अम्मी पापा और सभी भाई बहनों व पुरे हिंदुस्तान की दुआएं उनके साथ थी। कैफ के भाई सामाजिक कार्यकर्ता नोमान जमाल ने बताया कि कैफ विदेश से दो गोल्ड मेडल लेकर अपने नगर लोटे जिसके बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया। कजाकिस्तान में पावरलिफ्टिंग के दौरान मो कैफ के बड़े भाई MBBS डॉक्टर shaigan अपने छोटे भाई का हौसला बढ़ाने के लिए खुद कजाकिस्तान पहुंचे थे।
कजाकिस्तान में हुई एनपीए वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियन प्रतियोगिता में कैफ को इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन (आईपीएफ) के जनरल सेक्रेटरी कोच अर्जुन गुलाटी द्वारा इंडिया से अलग अलग राज्यों से खिलाड़ियों को भेजा था। प्लेटिनम होम व्यू सोल्यूशन के मालिक शिहाब तसनीम फारूकी ने भी मो, कैफ को रिस्पांसर किया।